सावधान ! इस नए वायरस की वजह से छींक -2 कर परेशान हैं लोग, दवाइयों की बिक्री बढ़ी

आजकल सभी घरों में खांसी और जुकाम देखने को मिल रहा है । पिछले कुछ समय में दिल्ली वाले भी छींकने और खांसने से परेशान है । डॉक्टरों के पास आने वाले मरीज ज्यादातर इन्ही समस्याओं से परेशान हैं । इस नए वायरस का नाम है है H3N2 । इसके होने के बाद बुखार तो जल्दी उतर जाता है, परन्तु खांसी और जुकाम से लोग काफी दिनों तक परेशान रहते हैं । IMA ने भी कुछ दिन पहले इस वायरस से सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारो की है । इसमें डॉक्टरों के द्वारा दी जाने वाली ही कुछ जरूरी एंटीबायोटिक ली जानो चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *