हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, होली के दिन अपनाएं यह अचूक टोटके, दूर होंगी सब परेशानी
व्यापार और नौकरी में लाभ के लिए
- घर, दुकान और कार्यस्थल की नजर उतारकर उसे होलिका में दहन करने से लाभ होता है।
- यदि कारोबार या जॉब में तरक्की न हो रही हो तो 21 गोमती चक्र लेकर होली दहन के दिन रात्रि में शिवलिंग पर चढा दें। ऐसा करने से व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलने की मान्यता है।
मनोकामना पूर्ती के लिए
- अगर आप कोई मन्नत मांगना चाहते हैं तो उसके लिए आप होलिका दहन के वक्त उसकी अग्नि में आहुतियां दें और पूजा समाप्त होने के बाद एक पान का पत्ता और सुपारी को नारियल से बांधकर उसे होलिका को भेंट कर दें.
- इसके बाद होलिका की 11 परिक्रमा करें. परिक्रमा के दौरान होलिका से प्रार्थना करते हुए मन में अपनी मनोकामना बोलें. इससे न सिर्फ आपकी मनोकामना पूरी होगी बल्कि आपके घर में लक्ष्मी का आगमन भी होगा
आने वाले संकट दूर और आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए
- होलिका दहन के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान जरूर करें. इससे जीवन में आने वाले संकट दूर हो जाते हैं.
- आप आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं और मेहनत करने के बावजूद भी आपके घर में दरिद्रता बनी हुई है। तो होली की रात को पूर्व दिशा में मुंह करके आसन लगाकर बैठ जाएं और सात कौड़ी और एक छोटे शंख को मसूर की दाल की ढेरी पर रखें।
- इसके बाद तुलसी या फिर मूंगे की माला से ओम गन गणपतए नमः का पांच माला जप करें।
- अब आपका जप पूरा हो जाए तो यह सारी सामग्री किसी निर्जन जगह पर गड्ढा खोदकर दबा दें। ऐसा करते ही दरिद्रता का आपके जीवन से नाश होगा और आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी।
होली का त्यौहार नजदीक है और आप भी अपनी और परिवार की सुख समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य की कामना रखते हैं तो इन आसान उपायों को अपना सकते हैं। यह उपाय निश्चित तौर पर लाभ प्रदान करेंगे और आपके जीवन में आ रही समस्त परेशानियां दूर होंगी।